लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी पीएम मोदी को वाराणसी में देगी टक्कर? कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने दिया ये बयान

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) का कहना है कि कांग्रेस महासचिव के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. फिलहाल वे उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव के जीत के लिए काम कर रही है.

प्रियंका गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बारे में अब तक अटकलें लगाई जा रही थी कि वे वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है. लेकिन इन सभी अटकलों को विराम लगाते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बयान आया है. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) का कहना है कि कांग्रेस महासचिव के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. फिलहाल वे उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव के जीत के लिए काम कर रही है.

दरअसल प्रियंका गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर अटकले उस समय तेज हो गई. जब पूर्वी उत्तर प्रदेश दौरा के दौरान किसी ने प्रियंका गांधी से सवाल किया कि वे चुनाव लड़ेंगी क्या. उसके उस सवाल के जवाब में उनका कहना था कि'क्या मैं वाराणसी से लडूं?" उनकी इस टिप्पणी के बाद ये अटकलें शुरू हो गईं कि प्रियंका पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2019: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से प्रियंका गांधी जनता से करेंगी ‘सांची बात’

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे पार्टी की जीत के लिए रैली पर रैली कर रही है. ताकि पार्टी को लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सफलता हासिल कर सके. हालांकि बीजेपी प्रियंका को राजनीति में उतारने के बाद से ही लगातार कटाक्ष कर रही है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को इस बात का एहसास हो गया है कि वे लोकसभा चुनाव में हार रहे है. इसलिए प्रियंका गांधी को वैसाखी के रूप चुनाव मैदान में उतारा है. ज्ञात हो कि इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई को होगा, वहीं वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.

Share Now

\