कोरोना संकट पर बोले राहुल गांधी- अभी आलोचना करने का समय नहीं, साथ मिलकर रणनीति बनाने की जरुरत
राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में लॉकडाउन खोलने का मापदंड तय होना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि यह आलोचना करने का समय नहीं है, हमें लॉकडाउन खोलने के लिए एक रणनीति की आवश्यकता है. रेड, ग्रीन, ऑरेंज जोन राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग पर बनने चाहिए. साथ ही उन्होंने बिना देरी के राहत पैकेज देने की मांग भी की.

देश की सबसे पुरानी राजनीति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध करूंगा कि वो राज्य सरकारों को जिलाधिकारियों को अपने सहयोगी के तौर पर देखें और फैसले लेने को केंद्रीकृत न करें. प्रवासी मजदूरों के नीति बनाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे हैं उनकी मदद किए बिना हम लॉकडाउन को जारी नहीं रख सकते है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर वॉर, एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला वापस लेने के लिए कहा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लॉकडाउन के पहले कोरोना घातक बीमारी नहीं थी, लॉकडाउन के बाद ये लोगों के दिमाग में घातक बीमारी हो गई है. ये एक प्रतिशत लोगों के लिए घातक है. अगर हम लॉकडाउन को हटाना चाहते हैं तो हमें डर के माहौल को मिटाना ही पड़ेगा. नहीं तो आप सब कुछ खोल दो कोई बाहर नहीं आने वाला है. लॉकडाउन 3.0: रेड-ऑरेंज और ग्रीन जोन में मिलेगी ये छूट, कई पाबंदियां अब भी जारी, एक क्लिक में जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारियां

केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) से कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिस हालात में हम अब हैं उससे हमें आगे निकलना है. कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन पर्याप्त नहीं है. न्याय योजना की तर्ज पर 50 फीसदी घरों को मदद मिलनी चाहिए. वर्तमान में ज्यादतर लोगों को बचाए जाने की बहुत जरूरत है. उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है.