देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दी नसीहत, कांग्रेस ने किया ये ट्वीट 
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter@INCIndia)

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है.कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का मुद्दा अब भी हाल ही में हुए महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019) में भी छाया रहा. इसी बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को नसीहत दी है. इससे पहले यह भी खबर सामने आयी है कि देश में मंदी को लेकर कांग्रेस नवंबर के पहले सप्ताह में देशव्यापी प्रदर्शन कर मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरने जा रही है. इसमें कई विपक्षी दल भी शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि भारत की ताकत लघु और मध्यम व्यापार और अनौपचारिक क्षेत्र है. ऐसे में अगर आप इन सेक्टर का समर्थन करते हैं और आप इन छोटे और मध्यम व्यवसायों को तरजीह देते हैं, उन्हें बड़े व्यवसायों में परिवर्तित करते हैं तो आपको नौकरी मिल जाएगी. यह भी पढ़े-आर्थिक मंदी से देश बेहाल: कांग्रेस नवंबर के पहले सप्ताह में करेगी मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन

कांग्रेस ने किया ये ट्वीट-

ज्ञात हो कि देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार सरकार को आड़े हाथ ले रहे है. इससे पहले भी कई मौकों पर प्रियंका-राहुल ने ट्वीट कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

गौर हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि  मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है तथा इस सरकार की नीतियों के कारण आज पुरे विश्व में भारत का मजाक बनाया जा रहा है.