नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. कांग्रेस (Congress) मंदी को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विपक्ष की भूमिका पर काबिज कांग्रेस मंदी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस इस प्रदर्शन को लेकर अन्य विपक्षी दलों को अपने साथ लेने जा रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत की गिरती अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर नवंबर के पहले सप्ताह में देशभर में प्रदर्शन करनेवाली है. हालांकि इसकी तारीख को लेकर औपचारिक रूप से कोई खबर सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़े-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- पार्टी के मंत्रियों का काम अर्थव्यवस्था सुधारना है, 'कॉमेडी सर्कस' चलाना नहीं
आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन-
Congress will hold a protest across the country from the first week of November, against Central Government over economic situation. pic.twitter.com/mD1PQGilhm
— ANI (@ANI) October 22, 2019
उल्लेखनीय है कि सितंबर महीने में कांग्रेस की तरफ से घोषणा कर कहा गया था कि आर्थिक मंदी को लेकर पार्टी की ओर से 15 से 25 अक्टूबर के दौरान देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा. लेकिन महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Election) के चलते और त्योहार की वजह से इसे टालकर आगे बढ़ा दिया गया था.
देश मे चल रही आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रही है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
ज्ञात हो कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है तथा मौजूदा सरकार की नीतियों के चलते आज विश्व भर में भारत का मजाक बनाया जा रहा है.
वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए हाल ही में कहा था कि अर्थव्यवस्था ढही जा रही है. आपका काम है उसको सुधारना न कि कॉमेडी सर्कस चलाना.