राहुल गांधी इस महीने खूब काटेंगे अदालतों के चक्कर, सुनवाई के लिए तीन शहरों के 5 अलग-अलग कोर्टो में होंगे पेश
कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ चुके राहुल गांधी के लिए जुलाई महिना काफी कठीन बीतने वाला है. कांग्रेस नेता ने एक दिन पहले ही एक भावुक पत्र लिखकर पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था. आपको बता दें कि राहुल गांधी को इस महीने मानहानि केस में सुनवाई के लिए पांच अलग-अलग अदालतों के चक्कर लगाने पड़ेंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष का पद छोड़ चुके राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए जुलाई महिना काफी कठीन बीतने वाला है. कांग्रेस नेता ने एक दिन पहले ही एक भावुक पत्र लिखकर पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था. आपको बता दें कि राहुल गांधी को इस महीने मानहानि केस (Defamation Case) में सुनवाई के लिए पांच अलग-अलग अदालतों के चक्कर लगाने पड़ेंगे. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरुवार सुबह पेशी के लिए मुंबई की एक मेट्रोपोलिटन कोर्ट पहुंचें.
राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर किए गए मानहानि केस की सुनवाई के लिए आज मुंबई आए है. कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा के मुताबिक मुंबई में कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे.
उन्होंने आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने 2017 में बेंगलुरू की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को आरएसएस से जोड़ने को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि लंकेश की हत्या के मुश्किल से 24 घंटों के बाद ही राहुल गांधी ने हत्या के लिए आरएसएस और उसकी विचारधारा को जिम्मेदार ठहरा दिया था. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी कोर्ट में लंबित है.
यह भी पढ़े- राहुल गांधी के इस्तीफे पर प्रियंका गांधी ने की तारीफ
इसके बाद राहुल गांधी की पेशी पटना हाईकोर्ट में 6 जुलाई को है. उनके खिलाफ बिहार के उप-मुख्यमंत्री डेप्युटी सुशील कुमार मोदी ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया है. जिसकी सुनवाई के लिए राहुल को पटना जाना पड़ेगा. यह मानहानि केस पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के 'सभी चोरों का नाम मोदी होता है' वाले बयान के आधार पर दर्ज किया गया है.
इसके बाद गुजरात में राहुल गांधी को तीन बार सुनवाई के लिए जाना पड़ेगा. सबसे पहले अहमदाबाद की एक अदालत में 9 जुलाई को उनकी पेशी होनी है. यह केस बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर 'हत्या आरोपी पार्टी प्रेजिडेंट' वाला बयान पर दर्ज किया गया है. इसके अलावा, 12 जुलाई को राहुल की गुजरात के एक और कोर्ट में आपराधिक मानहानि केस में पेशी होनी है. यह मामला अहमदाबाद जिला को-ऑपरेरिटव बैंक के चेयरमैन ने दर्ज करवाया है.
वहीं 24 जुलाई को सूरत की एक कोर्ट में राहुल गांधी सुनवाई के लिए जाने वाले है. यहां भी उनके 'सारे मोदी चोर हैं' वाले बयान को लेकर मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया है.