छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में जमकर थिरके राहुल गांधी, देखें वीडियो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया। यह पूरा कार्यक्रम रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया है. राहुल गांधी के साथ इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता हमारी ताकत है और सभी को जोड़ने से ही देश की ताकत बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाई को भाई से लड़ाने से देश का भला नहीं होगा। इस दौरान राहुल गांधी का एक अनोखा अंदाज भी देखने मिला.
रायपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया. यह पूरा कार्यक्रम रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया है. राहुल गांधी के साथ इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की नीतियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विविधता में एकता हमारी ताकत है और सभी को जोड़ने से ही देश की ताकत बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाई को भाई से लड़ाने से देश का भला नहीं होगा. इस दौरान राहुल गांधी का एक अनोखा अंदाज भी देखने मिला.
राहुल गांधी ने नृत्य महोत्सव में ढोलक की थाप पर आदिवासी नृत्य करते हुए दिखाई पड़े.इस वीडियो आप देखेंगे कि राहुल गले में ढोलक लिए और सिर पर पारंपरिक मुकुट लगाकर लोकभाषा में गाए जा रहे गीत पर मुस्कुराते हुए डांस कर रहे हैं. यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ के रायपुर में बोले राहुल गांधी- सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती भारत की अर्थव्यवस्था
छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में जमकर थिरके
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि बिना सबको साथ लिए, हर धर्म, हर जाति, आदिवासी, दलित, पिछड़ों को साथ लिए बगैर भारत की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती. उन्होंने आगे कहा कि जब तक देश के हर वर्ग के लोगों को एक साथ नहीं लिया जाएगा, उनकी आवाज लोकसभा-विधानसभा में नहीं सुनाई पड़ेगी तब तक न तो बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ किया जा सकता है.