Rahul Gandhi on Jobs and GDP: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-मोदी सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की नौकरियां गई, जीडीपी में भी दर्ज हुई ऐतिहासिक गिरावट

देश में एक तरफ कोविड-19 महामारी ने प्रकोप मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ आर्थिक मोर्चे पर देश में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. देश की गिरती अर्थव्यवस्था, जीडीपी, बेरोजगारी और बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र को आड़े हाथ लिया है.

राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter/Rahul Gandhi)

नई दिल्ली, 10 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (Coronavirus Panemic) महामारी ने प्रकोप मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ आर्थिक मोर्चे पर देश में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. देश की गिरती अर्थव्यवस्था (Economy), जीडीपी (GDP), बेरोजगारी (Unemployment in India) और बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है. साथ ही जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस आज सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर #SpeakUpForJobs कैंपेन चलाने जा रही है. राहुल गांधी ने सभी से इस कैंपेन से जुड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के चलते करोड़ों लोगों की नौकरी गई है. साथ ही जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज हुई है. इससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks BJP Govt: राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र पर फिर साधा निशाना, कहा-वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन खत्म किए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग

राहुल गांधी का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ. वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग.

Share Now

\