Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने देश की गिरती जीडीपी-बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कहा- मोदी निर्मित आपदाओं का शिकार भारत

देश में एक तरह कोविड-19 महामारी ने कोहराम मचा रखा है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर घेरते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार गिरती जीडीपी को लेकर हमला बोला है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: ट्विटर )

नई दिल्ली, 2 सितंबर. देश में एक तरह कोविड-19 (COVID-19 Outbraks in India) महामारी ने कोहराम मचा रखा है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर घेरते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) गिरती जीडीपी (GDP) को लेकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी, जीएसटी, बॉर्डर मसले सहित कोरोना को लेकर केंद्र को आड़े हाथ लिया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत मोदी निर्मित आपदाओं का शिकार है. उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट सामने आई है. बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा हैं. 12 करोड़ की लोगों की नौकरी छूट गई है. साथ ही केंद्र राज्यों को उनका जीएसटी बकाया नहीं दे रहा है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on Rafale: राहुल गांधी ने राफेल को लेकर मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी का ट्वीट-

राहुल गांधी ने आगे कहा कि विश्व में सबसे अधिक कोरोना पीड़ित और मौत के मामले भारत में सामने आ रहे हैं. साथ ही देश के बॉर्डर पर भी तनाव बना हुआ है. इससे पहले भी राहुल ने अर्थव्यवस्था को लेकर मंगलवार को भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी शुरू हुई थी.

Share Now

\