कश्मीर पर बैन के बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर कही ये बड़ी बात
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से गुलाम नबी आजाद आक्रामक है. SC में जम्मू-कश्मीर मसले को लेकर अलग-अलग याचिकाएं दायर की जा चुकी है. आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक निवासी और जम्मू-कश्मीर से सांसद होने के नाते मेरी व्यक्तिगत क्षमता है. मैं इंसानियत के नाते उन लाखों लोगों की दुर्दशा जानना चाहूंगा कि कहीं इसका कोई राजनीति से लेना-देना तो नहीं है.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Congress Leader Ghulam Nabi Azad) आक्रामक है. वे लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साध रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) मसले को लेकर अलग-अलग याचिकाएं दायर की जा चुकी है. जिसे लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. आजाद ने घाटी में रह रहे अपने परिजनों का हाल-चाल जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अपने गृह राज्य में जाने की अनुमति मांगी है.
वही इस याचिका पर गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक निवासी और जम्मू-कश्मीर से सांसद होने के नाते मेरी व्यक्तिगत क्षमता है. मैं इंसानियत के नाते उन लाखों लोगों की दुर्दशा जानना चाहूंगा कि कहीं इसका कोई राजनीति से लेना-देना तो नहीं है. यह भी पढ़े-श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके गए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को वापस दिल्ली भेजा जा रहा
ANI का ट्वीट पढ़े-
बता दें कि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने राज्य की स्थिति जानने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट अनुमति मांगी है. जम्मू -कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता वहां जाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें नहीं जाने दिया और एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया.
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर से केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया था.