नई दिल्ली, 18 सितंबर. कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन बिल (Agriculture Reform Bills) को लेकर किसान आक्रामक बने हुए हैं. भारी विरोध के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अपने फैसले को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी सुबह से ही हो रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र पर निशाना साधा है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि RSS और भाजपा की मूल मानसिकता किसान विरोधी है. मोदी जी आपदा में अवसर ढूंढते हैं, कोरोना की आपदा में उन्होंने अवसर ढूंढ लिया कि बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को कैसे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में घुसाया जाए और उसमें राज्यों का मंडी कानून बाधक था. यह भी पढ़ें-BSP Chief Mayawati on Agriculture Reform Bills: देश में किसान बिल पर सियासत जारी, मायावती ने कहा- बीएसपी सहमत नहीं, केंद्र सरकार समस्याओं पर ध्यान दे
ANI का ट्वीट-
RSS और भाजपा की मूल मानसिकता किसान विरोधी है। मोदी जी आपदा में अवसर ढूंढते हैं, कोरोना की आपदा में उन्होंने अवसर ढूंढ लिया कि बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को कैसे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में घुसाया जाए और उसमें राज्यों का मंडी कानून बाधक था: दिग्विजय सिंह, कांग्रेस pic.twitter.com/T30yYlH6l2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2020
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि निरंतर झूठ बोलना व बरगलाना प्रधानमंत्री के उच्च पद पार विराजमान व्यक्ति के लिए अशोभनीय भी है और निंदनीय भी. कांग्रेस ने हज़ारों “किसान मार्केट” बनाने का वादा किया था जो APMC सुधार है. किसान-मज़दूर की रोटी छिनें आप, खेत-खलिहान पर हमला बोलें आप और क़सूर कांग्रेस का. वाह मोदी जी