Ahmed Patel COVID-19 Positive: कांग्रेस नेता अहमद पटेल कोविड-19 से संक्रमित

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. पटेल ने कहा है कि वे सभी लोग जो बीते कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं, अपना कोरोना टेस्ट करा लें.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. पटेल ने कहा है कि वे सभी लोग जो बीते कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं, अपना कोरोना टेस्ट करा लें.

पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. पटेल ने हाल ही में संसद के सत्र में भी हिस्सा लिया था. इससे पहले, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 86,821 नए कोरोनावायरस मामलों और 1,181 मौतों के साथ गुरुवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 63,12,584 हो गए. यह भी पढ़ें-Coronavirus Pandemic: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर DGCA का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स के निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया

अहमद पटेल का ट्वीट-

दर्ज किए गए कुल मामलों में से 9,40,705 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं, वहीं 52,73,201 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 98,678 लोगों ने वायरल बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी की दर 83.53 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.56 फीसदी हो गई है.

Share Now

\