शरद पवार के UPA चेयरमैन बनने की खबरों पर संजय राउत बोले- कांग्रेस कमजोर है, विपक्ष को साथ आने की जरूरत
संजय राउत ने कहा, कांग्रेस अभी कमजोर है, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने और यूपीए को मजबूत करने की जरूरत है. शरद पवार यूपीए के चेयरमैन बनेंगे तो हमें खुशी होगी.
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) के चेयरमैन बन सकते हैं. पार्टी ने कहा कि शरद पवार के UPA की कमान संभालने की खबरें तथ्यहीन हैं. पार्टी प्रवक्ता ने कहा, 'एनसीपी स्पष्ट करना चाहती है कि UPA के सहयोगियों के बीच ऐसे किसी प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.' इस पूरे मामले में अब शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा, शरद पवार यूपीए के चेयरमैन बनेंगे तो हमें खुशी होगी. लेकिन मैंने सुना है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इसके लिए मना कर दिया है. अगर आधिकारिक रूप से इस तरह का प्रस्ताव आता है तो हम उनका समर्थन करेंगे. राउत ने कांग्रेस को एक कमजोर पार्टी भी करार दिया. उन्होंने कहा, कांग्रेस अभी कमजोर है, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने और यूपीए को मजबूत करने की जरूरत है. Farmers Protest: ‘किसान आंदोलन में चीन और पाकिस्तान का हाथ तो करें सर्जिकल स्ट्राइक’- संजय राउत ने ली चुटकी.
शरद पवार को देंगे समर्थन: संजय राउत
इससे पहले गुरुवार को संजय राउत ने कहा था कि, एनसीपी चीफ शरद पवार में नेतृत्व करने के सारे गुण हैं. राउत ने मीडिया से कहा कि पवार के पास बहुत अनुभव है और उन्हें देश के मुद्दों का ज्ञान है. UPA के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की अटकलों के जवाब में राउत ने कहा था, 'राजनीति में कुछ भी हो सकता है. आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा.'