Lok Sabha Election 2024: 'आतंकी कसाब का पक्ष ले रही है कांग्रेस', महाराष्ट्र के अहमदनगर में बोले पीएम मोदी (Watch Video)

PM Modi | Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान ने यह साबित कर दिया है कि 4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है. चुनाव के पहले यह जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था, वह 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है. इस बार का चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है.

आरक्षण को लेकर दिए गए लालू यादव के बयान पर पीएम मोदी ने कहा- आज के दिन कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपनी बहुत खतरनाक साजिश पर खुद ही मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘मोदी के खिलाफ साजिश रच रही है कांग्रेस’, एमपी के खरगोन में प्रधानमंत्री ने लगाया बड़ा आरोप (Watch Video)

संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है चुनाव: पीएम मोदी

''इतने दिनों से मैं देश से कह रहा था कि कांग्रेस और उसके साथी बहुत खतरनाक खेल में लगे हैं, आज INDI गठबंधन के सबसे बड़े नेता ने इससे पर्दा भी उठा दिया है. ये बिहार में अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं. इन्होंने आज मीडिया के सामने साफ कहा है कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो देश में मुसलमानों को आरक्षण देंगे और पूरा का पूरा देंगे. INDI गठबंधन का कहना है कि ये पूरा का पूरा आरक्षण दलीतों से छीनकर मुसलमानों को देंगे.''

'कांग्रेस और उसके साथी खतरनाक खेल में लगे हैं'

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि INDI अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है. यह हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है. यहां वाली A टीम हार रही है, इसलिए कांग्रेस की सीमा पार वाली B टीम एक्टिव हो गई है. सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं, तो बदले में कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीन चिट दे रही है.

पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीन चिट दे रही कांग्रेस: पीएम मोदी

पीएम ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता का बयान तो और भी खतरनाक है. ये कांग्रेसी मिलकर आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं.

'कांग्रेसी मिलकर आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं'

''कांग्रेस के समय विदेश राज्य मंत्री और परिवार के करीबी ने कसाब को निर्दोष बता दिया है, यह मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों, यह मुंबई हमले में सभी आतंकियों को मारने वाले सुरक्षाबलों का अपमान है. आखिर कांग्रेस देश को किस तरफ ले जाना चाह रही है ?''

Share Now

\