अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील: बीजेपी का बड़ा आरोप- कांग्रेस ने  बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को बचाने के लिए उतारे वकील
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: IANS)

नयी दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद उद्विग्न कांग्रेस उसे बचाव में लगी हुई है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मिशेल के आने से एक परिवार की नींद उड़ गई है. कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है.’’ पात्रा ने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश से मिशेल को भारत लाया जा सका है, लेकिन उसके भारत आने से कांग्रेस को बहुत दुख हुआ है. मिशेल मामले पर कांग्रेस की बौखलाहट ने कांग्रेस का दोहरा चेहरा सबके सामने ला दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से अदालत में दलीलें दे रही थी कि क्रिश्चियन मिशेल को रिमांड की जरुरत नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ए.के जोसेफ ने कल कहा ‘किसी ने’ उन्हें केस लड़ने को कहा। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस जवाब दे कि वह ‘किसी’ कौन है.

यह भी पढ़े: राहुल गांधी की पीएम मोदी को नसीहत, कहा- चुनाव प्रचार छोड़ कर प्रधानमंत्री पद के पार्ट टाइम जॉब के लिए वक्त निकालें

पात्रा ने सवाल किया कि क्या यह संयोग की बात नहीं है कि किश्चियन मिशेल के सभी वकीलों का कांग्रेस पार्टी से संबंध है. अल्जो जोसेफ के अलावा मिशेल के दो और वकील भी कांग्रेस से कहीं न कहीं जुड़े हैं .उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस का हाथ क्रिश्चियन मिशेल के बचाव के साथ’ है. यह साफ है कि क्रिश्चियन मिशेल को बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है कांग्रेस पार्टी.’’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल मामले से जुड़े एक वकील को पार्टी से बाहर करना, कांग्रेस का महज एक ड्रामा है.