Lok Sabha Election 2024: 'मोदी के खिलाफ साजिश रच रही है कांग्रेस', एमपी के खरगोन में प्रधानमंत्री ने लगाया बड़ा आरोप (Watch Video)
प्रधानमंत्रा ने दावा किया कि कांग्रेस में चर्चा हो रही है कि मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ. इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एमपी के खरगोन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. नर्मदा तट पर रहने वाले मांगने वाले को निराश नहीं करते और मैं आज आपसे मांगने आया हूं. आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतीक्षा खत्म करते भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया. यह तो ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां कांग्रेस के लोगों वोट जिहाद यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को वोट करने के लिए कह रही है.
मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं: PM मोदी
'कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है. हताशा निराशा ने कांग्रेस को कहां ले जाकर पटका है. क्या वोट जिहाद आपको मंजूर है? क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है? क्या संविधान ऐसी जिहाद के लिए अनुमति देता है. कांग्रेस के इरादे कितने भयानक है, यह समझना हो तो उन लोगों की बातें सुनें जो कांग्रेस छोड़ रहे हैं. कांग्रेस के नेता देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं. कांग्रेस-INDI गठबंधन को आस्था और देशहीत की परवाह नहीं है. कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर पहुंच रहा है.'
कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर पहुंच रहा है: पीएम मोदी
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस के एक पूर्व सीएम कह रहे हैं कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान तो निर्दोष है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने कहा मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. दूसरे नेता भारत को धमकी देते हैं और कहते हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई है. आखिर इन्हें पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों है.
कांग्रेस को भारतीय सेना से नफरत है: प्रधानमंत्री
मोदी के खिलाफ कांग्रेस रच रही है साजिश: PM
पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस छोड़कर आए एक नेता ने बताया है कि कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्ज़ा कर लिया है. दूसरे नेता ने कहा कि कांग्रेस के शहज़ादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है.तीसरे नेता ने बताया कि ये लोग पिछले दो साल से एक बड़ी साजिश कर रहे हैं. कांग्रेस में चर्चा हो रही है कि मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ. इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है.