लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बैकफुट पर कांग्रेस, 1 महीने तक टीवी डिबेट में जाने से प्रवक्ताओं को रोका
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. अगले एक महीने तक न्यूज़ चैनलों और टीवी कार्यक्रमों से कांग्रेस के प्रवक्ता नदारद रहेंगे. यानि की टीवी डिबेट में कांग्रेस का पक्ष रखने वाला कोई नहीं होगा. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस ने यह कदम लोकसभा चुनाव में करारी हार और पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण उठाया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर के जरिए बताया कि "पार्टी ने एक महीने के लिए टेलीविजन बहस पर प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है. इसलिए सभी मीडिया चैनलों / संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों की जगह न रखें."

यह भी पढ़े- राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर सचिन पायलट छोड़ सकते हैं कांग्रेस

गौरतलब हो कि आम चुनाव के नतीजें के बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देना चाहते है. लेकिन कांग्रेस के नेता उन्हें ऐसा करने से रोक रहे है. दिग्गज कांग्रेसी नेता राहुल को मानाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. मान-मनौव्वल के लिए पार्टी में मुलाकात का दौर जारी है.

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में तमाम कोशिशो के बावजूद भी भारी हार का सामना करना पड़ा है. देशभर में पार्टी मात्र 52 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी है, जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 303 सीटें जीती है.