लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी को बताया पिता की कर्मभूमि, कहा- हमारे लिए पवित्र भूमि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को कहा कि अमेठी उनके पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की कर्मभूमि थी और पूरे परिवार के लिए पवित्र भूमि है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo: PTI)

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को कहा कि अमेठी उनके पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की कर्मभूमि थी और पूरे परिवार के लिए पवित्र भूमि है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ कुछ रिश्ते दिल के होते हैं. आज भाई के नामांकन के लिए पूरा परिवार मौजूद था. मेरे पिता की यह कर्मभूमि थी, हमारे लिए पवित्र भूमि है.’’

राहुल गांधी ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहनोई राबर्ट वाड्रा की मौजूदगी में अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज तक तीन किलोमीटर का रोड शो किया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में करेंगी रोडशो

गांधी का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है. वह इससे पहले केरल के वायनाड से भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वह तीन बार से अमेठी से लोकसभा सदस्य हैं.

Share Now

\