कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 370 के बाद क्या जाकिर नाइक के पास भेजा गया था दूत? आरोप का जवाब दे मोदी सरकार
दिग्विजय सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोलते हुए कहा कि इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में धारा 370 के समर्थन को लेकर उनके पास एक संदेशवाहक को भेजा गया था. संदेशवाहक से कहा गया था कि अगर नाइक कश्मीर में धारा 370 का समर्थन करते हैं तो उनके खिलाफ से देशद्रोह के सभी मामले वापस ले लिए जाएंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से जवाब मांगा है. उनका कहना है कि मोदी और अमित शाह को देशद्रोही जाकिर नाइक के बयान का जवाब देना चाहिए. अगर वो नाइक के बयान का खंडन नहीं कर पाते हैं तो ये आरोप सत्य मानें जाएंगे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- अमित शाह के निर्देशन में हुई जेएनयू में हिंसा

वहीं दिग्विजय सिंह ने इस आरोप के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जी हां दिग्विजय सिंह ने भारत में वांछित मुस्लिम धर्म उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक का एक वीडियो शेयर कर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है.

दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'दिग्विजय सिंह के पास ये खबर कहां से आई है. क्या वो जाकिर नाइक से जुड़े हैं. क्या उनके तार जाकिर नाइक से जुड़े हुए हैं.'