कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण को बताया खोखला, कहा- काश आखिरी भाषण में सच बोलते मोदी

पीएम मोदी के इस भाषण को कांग्रेस पार्टी ने खोखला करार दिया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए बेहतर होता कि वे अपने इस आखिरी भाषण के दौरान राफेल, देश में फैले बेरोजगारी, दूसरे अन्य मुद्दों पर सच बोलते हुए भाषण देते.

रणदीप सुरजेवाला ( Photo Credits: PTI

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण देते हुए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस भाषण पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस पार्टी ने पीएम के भाषण को खोखला करार दिया है.  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए बेहतर होता कि वे अपने इस आखिरी भाषण के दौरान राफेल, देश में फैले बेरोजगारी, दूसरे अन्य मुद्दों पर  सच बोलते. सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को राफेल और दूसरे अन्य मुद्दों पर बहस करने को लेकर की चुनौती दिया था. हम सभी लोग चाहते थे प्रधानमंत्री राहुल गांधी के चुनौती को स्वीकार करेंगे और वे इन मुद्दों पर जबाब देंगे.

वही सुरजेवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का देश के संबोधन को लेकर उनका आखिरी भाषण था. उन्हें राफेल का मुद्दा , छत्तीसगढ़ के पीडीएस घोटाले, देश में फैलते नफरत, भारत को चीन और पाकिस्तान आंखे दिखा रहा हैं. इन सभी मुद्दों पर भाषण ना देते हुए . दूसरे अन्य मुद्दों पर भाषण दिया. जो कि प्रधानमंत्री को इन अहम मुद्दों पर भाषण देना चाहिए था.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इस बार जन आरोग्य अभियान, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, किसानों की समस्या में सुधार, तीन तलाक विरोधी विधेयक और कई अन्य मुद्दों के पर लोगों को संबोधित किया.

Share Now

\