नागपुर, महाराष्ट्र: विधानसभा का चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है, नेताओं और उम्मीदवारों का प्रचार भी बढ़ गया है. लेकिन प्रचार के दौरान सीधे अपने विरोधी पार्टी के उम्मीदवार के ऑफिस में जाकर प्रचार करने की घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती है. नागपुर में ये दिखाई दिया. मध्य नागपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी शेलके है और बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व महापौर प्रवीण दटके है.
ऐसे में प्रचार के दौरान बंटी जब जा रहे थे तो उन्हें प्रवीण दटके का चुनाव प्रचार का ऑफिस दिखा. इसी दौरान वे दौड़कर गए और यहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाया और उनके गले लगे, इसके साथ यहां मौजूद एक कार्यकर्त्ता के पैर भी छुए और जीत के लिए उनका आशीर्वाद लिया. इस घटना का वीडियो खुद बंटी शेलके ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर डाला है. जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हुआ है. शहर में बंटी शेलके की तारीफे हो रही है. ये भी पढ़े:Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, इन 23 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी के ऑफिस में किया प्रचार
मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से है। चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरा संकल्प है कि हर नागरिक के लिए हर समय हाज़िर रहूँ और आपकी सेवा करूँ।#AapkaApna_Bunty pic.twitter.com/OMS5pIWs59
— Bunty Shelke (@Buntyshelke_inc) November 11, 2024
इस वीडियो के कैप्शन में बंटी ने लिखा है ,'मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से है. चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मेरा संकल्प है कि हर नागरिक के लिए हर समय हाज़िर रहूं और आपकी सेवा करु. इस वीडियो को अब तक 38.8K लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.