Congress Attacks on 20 Lakh Crore Package: कांग्रेस का केंद्र पर हमला- 20 लाख करोड़ वाला पैकेज आप भूल गए होंगे, लेकिन 20 लाख कोरोना केस को हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि 20 लाख करोड़ वाला पैकेज आप भूल गए होंगे. उसमें याद रखने जैसा कुछ था भी नहीं. लेकिन 20 लाख कोरोना केस की भयावहता को हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा और हाँ, इसकी गति अभी जारी है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम भारत में बढ़ता जा रहा है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन की घोषणा जब मोदी सरकार ने की थी तब 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया था. इस पैकेज को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़ा करता रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई है. इसी बीच कांग्रेस ने एक बार फिर कोरोना और 20 लाख करोड़ क आर्थिक पैकेज को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि 20 लाख करोड़ वाला पैकेज आप भूल गए होंगे. उसमें याद रखने जैसा कुछ था भी नहीं. लेकिन 20 लाख कोरोना केस की भयावहता को हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा और हाँ, इसकी गति अभी जारी है. यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on COVID-19 Cases in India: कोरोना को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार.

कांग्रेस का ट्वीट

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 62 हजार 358 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख 27 हजार 205 पहुंच गई है. भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 6 लाख 7 हजार 384 एक्टिव मरीज हैं. अच्छी खबर यह है कि कोरोना से 13 लाख 78 हजार 106 लोग जंग जीत चुके हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 41,585 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\