नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) महामारी ने भारत सहित पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना के चलते मोदी सरकार ने देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) लगाया था. जिससे कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में कमी आए. कोरोना के कारण आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. साथ ही हर सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. कोरोना महामारी में ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) की कमर टूट गई है. इसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी सरकार (BJP Government) को ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत को लेकर सवाल पूछा है.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना संकट की वजह से किये गए अनियोजित लॉकडाउन ने ऑटोमोबाइल सेक्टर की कमर तोड़ दी, लेकिन सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए राहत प्रदान नहीं की. अनलॉक होने के बाद भी जुलाई में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट रही है. यह भी पढ़ें-ऑटो सेक्टर में मंदी पर केंद्रीय मंत्री का जवाब- मौजूदा स्थिति वैश्विक कारणों कि वजह से, सरकार जल्द करेगी समाधान
ANI का ट्वीट-
कोरोना संकट की वजह से किये गए अनियोजित लॉकडाउन ने ऑटोमोबाइल सेक्टर की कमर तोड़ दी, लेकिन सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए राहत प्रदान नहीं की। अनलॉक होने के बाद भी जुलाई में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट रही है। pic.twitter.com/Bl3rCwz2eR
— Congress (@INCIndia) August 13, 2020
कांग्रेस ने ट्वीट की गई तस्वीर में कुछ आंकड़े भी लिखे हुए हैं. जिसके अनुसार ऑटोमोबाइल सेक्टर को कोई राहत नहीं मिलने की बात कही गई है. इसके साथ ही कहा है कि जुलाई में वाहन बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है. जिसके अनुसार यात्री वाहन-25.19 फीसदी, दुपहिया वाहन 37.47 फीसदी, व्यावसायिक वाहन 72.18 फीसदी, तिपहिया वाहन 74.33 फीसदी यानि कुल बिक्री सिर्फ 36.27 फीसदी हुई है. कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि भाजपा ने कैसे मदद की है.