GDP में कमी पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 'गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स' की वजह से जश्न में बीजेपी
रणदीप सिंह सुरजेवाला (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार कई फैसले ले रही है. बावजूद इसके अर्थव्यवस्था सुस्त ही नजर आ रही है. जिससे विपक्ष पूरी तरह सरकार पर हमलावर है. बताना चाहते है कि   देश की आर्थिक विकास दर यानि (GDP) चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में घटकर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने जीडीपी के आंकड़ों को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि भारत की जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 6 साल में किसी तिमाही का सबसे कम जीडीपी आंकड़ा है.  सुरजेवाला ने सवाल करते हुए कहा कि फिर भी बीजेपी जश्न क्यों मना रही है? क्योंकि जीडीपी (गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स) की उनकी समझ दो अंकों के विकास स्तर का सुझाव देती है. यह भी पढ़े-देश की आर्थिक वृद्धि थोड़ी धीमी हुई है लेकिन ये मंदी नहीं है न होगी: निर्मला सीतारमण

जीडीपी को लेकर सुरजेवाला बोले- गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स की वजह से जश्न में बीजेपी

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस की तरफ से अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया हो. इससे पहले अक्सर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा बयान दिया था. निर्मला सीतारमण ने माना था कि देश की अर्थव्यवस्था थोड़ी धीमी हुई है.लेकिन उन्होंने इसे मंदी कहने से इनकार कर दिया. साथ ही जोर देते हुए कहा कि देश कभी भी मंदी का सामना नहीं करेगा.