मिशन 2019: बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई नई रणनीति, इन बड़े नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवक्ताओं की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की.
नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Elections) से कुछ महीने पहले मीडिया में कांग्रेस के पक्ष को मजबूती रखने के मकसद से पार्टी ने सोमवार को 10 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवक्ताओं की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की. कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन, पार्टी नेता पवन खेड़ा, जयवीर शेरगिल, रागिनी नायक, गौरव वल्लभ, राजीव त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील अहीर, हिना कवारे और श्रवण दोसाजु को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
बता दें कि 2019 कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद अहम साल है. कांग्रेस केंद्र में सत्ता वापसी के लिए कड़े प्रयास कर रही हैं. पार्टी ने बीजेपी को घेरने के लिए इन नेताओं को प्रवक्ता बनाया हैं. 2019 में लोकसभा चुनावों के आलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव होने है. नए साल में कई बड़े नेताओं के किस्मत का फैसला भी होना है. आइए नजर डालते हैं उन 5 नेताओं पर जिनके लिए बेहद अहम है 2019.