कांग्रेस ने राजस्थान में किया बड़ा फेरबदल, अजय माकन को प्रभारी महासचिव बनाया, अविनाश पांडे को हटाया
अजय माकन (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में चल रहे राजनीतिक संकट के खात्मे के बाद कांग्रेस (Congress) ने सूबे में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और राजस्थान के विशेष पर्यवेक्षक रहे अजय माकन (Ajay Maken) को अब राजस्थान का प्रभारी महासचिव बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही कांग्रेस ने पार्टी के भीतर उफने घमासान के निपटारे के लिए तीन सदस्यीय समिति भी गठित की गई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है, जबकि इस पद पर रहे अविनाश पांडे (Avinash Pandey) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व उनके खेमे के नेताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाई है, जिसमें वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल है. Rajasthan Political Crisis: विधानसभा में सीट चेंज को लेकर बोले सचिन पायलट, मैं जब तक बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के बाद ही राजस्थान में व्याप्त सियासी गतिरोध को सुलझाया जा सका. इसके साथ ही कांग्रेस में पायलट और उनके 18 वफादार विधायकों की वापसी तय हो गई है.

पायलट ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के खिलाफ विद्रोह किया था और मुख्यमंत्री के साथ अपने मतभेदों को खत्म करने के लिए कुछ दिन पहले ही जयपुर लौटे थे. इस बीच, 14 अगस्त को अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित कर एक महीने से अधिक की राजनीतिक अनिश्चितता का अंत किया.