जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में चल रहे राजनीतिक संकट के खात्मे के बाद कांग्रेस (Congress) ने सूबे में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और राजस्थान के विशेष पर्यवेक्षक रहे अजय माकन (Ajay Maken) को अब राजस्थान का प्रभारी महासचिव बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही कांग्रेस ने पार्टी के भीतर उफने घमासान के निपटारे के लिए तीन सदस्यीय समिति भी गठित की गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है, जबकि इस पद पर रहे अविनाश पांडे (Avinash Pandey) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व उनके खेमे के नेताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाई है, जिसमें वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल है. Rajasthan Political Crisis: विधानसभा में सीट चेंज को लेकर बोले सचिन पायलट, मैं जब तक बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है
Congress constitutes a committee with senior party leader Ahmed Patel, KC Venugopal (AICC General Secretary, Incharge Organisation) & Ajay Maken (AICC General Secretary, Incharge, Rajasthan) as its members to 'oversee & follow up smooth resolution of recent issues in #Rajasthan'. https://t.co/4JQy9o6kkp
— ANI (@ANI) August 16, 2020
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के बाद ही राजस्थान में व्याप्त सियासी गतिरोध को सुलझाया जा सका. इसके साथ ही कांग्रेस में पायलट और उनके 18 वफादार विधायकों की वापसी तय हो गई है.
पायलट ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के खिलाफ विद्रोह किया था और मुख्यमंत्री के साथ अपने मतभेदों को खत्म करने के लिए कुछ दिन पहले ही जयपुर लौटे थे. इस बीच, 14 अगस्त को अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित कर एक महीने से अधिक की राजनीतिक अनिश्चितता का अंत किया.