Aarey Colony: कांग्रेस और एनसीपी ने आरे में पेड़ों की कटाई को लेकर शिवसेना-बीजेपी को घेरा, पूछा- कहां गए फर्जी प्रेमी

महाराष्ट्र में विपक्षी दल एनसीपी और कांग्रेस को शिवसेना और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल आरे कॉलोनी में पेड़ों को कटने से बचाने में नाकाम रहे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने युवा सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि शुक्रवार रात जब पेड़ों की कटाई शुरू हुई तो फर्जी पर्यवारण प्रेमी कहां थे.

आरे कॉलोनी (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र में विपक्षी दल एनसीपी (Nationalist Congress Party) और कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को शिवसेना और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल आरे कॉलोनी में पेड़ों को कटने से बचाने में नाकाम रहे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने युवा सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि शुक्रवार रात जब पेड़ों की कटाई शुरू हुई तो फर्जी पर्यवारण प्रेमी कहां थे.

एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया, "आरे में पेड़ों की कटाई कुछ नहीं बल्कि मुंबई वासियों को लाचार बनाकर चोट पहुंचाना है. शिवसेना पिछले 25 साल से इस परेशानी का कारण बनी हुई है. अब, वे भाजपा के साथ गठबंधन करके आम मुंबई वासियों को तकलीफ दे रहे हैं."

यह भी पढ़ें : मुंबई: आरे प्रोटेस्ट के दौरान शिवसेना लीडर प्रियंका चतुर्वेदी को पुलिस ने हिरासत में लिया, लगाई धारा 144

दरअसल, उच्च न्यायालय ने उत्तरी मुम्बई में हरित क्षेत्र आरे कॉलोनी में पार्किंग बनाने के लिये पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं की याचिकाएं खारिज कर दी थीं, जिसके बाद मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने शुक्रवार देर रात पेड़ों की कटाई शुरू कर की. मलिक ने ठाकरे और भाजपा को टैग करते हुए लिखा, "कहां हैं वे पर्यावरण प्रेमी जो पेड़ों की कटाई के बीच प्लास्टिक पर प्रतिबंध का समर्थन कर रहे हैं."

एनसीपी के एक और नेता धनंजय मुंडे ने पेड़ों की हत्या की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर इसके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों की आवाज़ को दबाने का आरोप लगाया. दूसरी ओर कांग्रेस ने शिवसेना से पूछा कि क्या उसके लिये भाजपा के साथ गठबंधन, पेड़ों को बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट किया, "शिवसेना यही समय है. आप सरकार में हैं, इसे बंद करा सकते हैं. क्या महायुति (महागठबंधन) पेड़ों के बड़े नुकसान से अधिक महत्वपूर्ण है?" सावंत ने ठाकरे पर हमला करते हुए पूछा, "केम छो आरेफॉरेस्ट."

Share Now

\