Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में भले ही आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करके अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में आप और कांग्रेस के साथ गठंधन होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. जिसका आज दिल्ली में होने जा रहे दोनों पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है.
वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में दिल्ली आप के संयोजक और राज्य सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इंडिया अलायंस में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में सीटों को लेकर गठबंधन की बात को अधिकारिक मुहर लग गई है. जिसकी घोषणा जल्द होगी. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में चार-तीन का फॉर्मूला फाइनल, कांग्रेस-AAP के बीच हरियाणा, गुजरात और गोवा में भी बनी सहमती
Tweet:
Congress and Aam Aadmi Party (AAP) to hold a joint press conference today in Delhi. An announcement on seat-sharing for Lok Sabha elections 2024 expected to be made.
— ANI (@ANI) February 24, 2024
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली की सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. जबकि, कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले आप ने कहा था कि वह कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही देना चाहती है.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कब्जा जमाया था. इस बार देखने वाली बात होगी कि क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर बीजेपी को कड़ी चुनौती दे पाएंगे या नहीं.