अरुणाचल के CM पेमा खांडू के काफिले से मिले 1.80 करोड़, कांग्रेस ने कहा 'नोट के बदले वोट'
रणदीप सिंह सुरजेवाला और पेमा खांडू (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्‍ली. कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister Pema Khandu) और भाजपा (Bhartiya Janta Party) पर रुपयों के बदले वोट खरीदने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले से 1.8 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. कांग्रेस (Congress) ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब तक चुनाव आयोग को एफआईआर नहीं करा देनी चाहिए थी. उन्‍होंने कहा- इस पूरे मामले में खासतौर से तीन लोग, जो प्रथम दृष्टया संलिप्त हैं, सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunaमें 'कैश कांड' के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और इस मामले को लोकपाल को देखना चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spoke Person) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देर रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले से कुल 1.8 करोड़ रुपये बरामद किए गए. यह बरामदगी तब हुई, जबकि सुबह पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पसीघाट में रैली होने वाली थी.

बता दें कि वीडियो दिखाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि प्रजातंत्र का काला दिन है. चोर की चौकीदारी और चौकीदार की चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदीजी का नारा है- नोट दो, वोट लो.

अरुणाचल प्रदेश के सीएम खांडू ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ये सरासर गलत हैं. कांग्रेस कैश फॉर वोट की राजनीति करती है. चुनाव आयोग की जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा. मुझे जानकारी मिली है कि रुपये बीजेपी उम्मीदवार की कार से बरामद हुए हैं.

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ( Election Commission) के चुनाव खर्च अधिकारी की मौजूदगी में कैश गिनने का वीडियो भी वायरल हुआ है. पांच गाड़ियां पकड़ीं गईं हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 1.8 करोड़ की धनराशि का इस्तेमाल पीएम मोदी की रैली में होने वाला था. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में कहां से पैसा आया. क्या इससे नहीं लगता कि चौकीदार चौर है.