पंजाब में फंसा INDIA गठबंधन का पेंच! लोकसभा चुनाव के मैदान में अकेले उतरना चाहती हैं कांग्रेस और AAP

आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बजाय अकेले चुनावी मैदान में उतरने की इच्छुक है.

(Photo : X)

नई दिल्ली, 20 दिसंबर: आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बजाय अकेले चुनावी मैदान में उतरने की इच्छुक है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

दोनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं.

आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ सत्ता हासिल करते हुए 117 सीट जीती थीं और कांग्रेस केवल 18 सीट जीतने में कामयाब रही. विपक्षी खेमे के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस भी पंजाब में आप के साथ गठबंधन के बिना लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक है. Amit Shah Schools Owaisi: लोकसभा में अमित शाह ने ओवैसी की ली चुटकी, समझाया- क्या है राजद्रोह और देशद्रोह में अंतर, देखें वीडियो

मंगलवार को हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में 28 विपक्षी दलों के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संयुक्त रूप से मुकाबला करने के वास्ते जनवरी के मध्य तक लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने पर सहमति व्यक्त की.

वर्ष 2020 में आप ने दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीट जीतकर तीसरी बार सत्ता हासिल की थी. हालांकि, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं.

सूत्रों ने कहा कि आप राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट में से तीन कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार है. विपक्षी खेमे का मानना है कि कांग्रेस और आप के पास अकेले लड़ने तथा इसे त्रिकोणीय मुकाबला बनाने के बजाय एक टीम के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में अधिक लोकसभा सीट जीतने की बेहतर संभावना है.

वर्ष 2014 और 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीती थीं. 2019 में कांग्रेस और आप के संयुक्त वोट भाजपा उम्मीदवारों से काफी कम थे.

पंजाब और दिल्ली में सीट बंटवारे पर चर्चा 30 दिसंबर के बाद होने की संभावना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\