पीएम मोदी के दीया जलाने के संदेश पर भड़का विपक्ष, कांग्रेस- NCP ने कहा- कभी थालिया बजवाते हैं कभी मोमबत्तियां जलवाते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियों को बुझा दें और सिर्फ 9 मिनट तक अपनी बॉलकनी या छत पर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियों को बुझा दें और सिर्फ 9 मिनट तक अपनी बॉलकनी या छत पर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. पीएम मोदी के इस संदेश को लेकर विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. पीएम मोदी के वीडियो मैसेज के बाद विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर हो गया है. पीएम पर हमला बोलते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, "9 बजे सुबह प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण से देशवासियों के हाथ घोर निराशा ही लगी,सोचा था चूल्हा जलाने की बात होगी साहब दिया जलाने का उपदेश दे गए."

कांग्रेस नेता नेता कपिल सिब्बल ने कहा, मोदी जी, इन मसलों पर सरकार के कदमों के बारे में कुछ नहीं सुनने को मिला, वायरस को रोकना, टेस्टिंग किट्स, गरीबों को खाना पहुंचाना, मजदूरों को आर्थिक मदद करना. कपिल सिब्बल ने कहा दीया किसी मकसद से जलाएं, अंधविश्वास के लिए नहीं. यह भी पढ़ें- Coronavirus: पीएम मोदी ने कहा- 5 अप्रैल को रात 9 बजे देशवासी मोमबत्ती, दीया या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और कोरोना के अंधकार को मिटाएं. 

नवाब मलिक का ट्वीट-

कपिल सिब्बल का ट्वीट-

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'कभी थाली पिटवाते , कभी मोमबत्ती जलवाते हैं. कोई बताए कि कोरोना को लेकर क्या तैयारी है, PPE, मास्क , सेनेटाइजर की आपूर्ति का क्या प्लान है. कितने वेंटीलेटर हैं, कितने कि जरुरत है वे कहां से आएंगे.अस्पतालों के क्या इंतजाम हैं, गरीब-मजदूर कैसे जिए इन सवालों का जवाब कौन देगा?

शशि थरूर का ट्वीट-

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, "प्रधान शोमैन की बात सुनी. लोगों के दर्द, उनके बोझ, उनकी वित्तीय चिंताओं को कम करने के बारे में कुछ भी नहीं था. भविष्य का कोई भी दृष्टिकोण या उन मुद्दों को साझा नहीं किया जो हालात लॉकडाउन के बाद पैदा हुए हैं. भारत के फोटो-ओप प्राइमिनिस्टर द्वारा महसूस किया गया एक अच्छा पल!"

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, प्रधानमंत्री दीया जलाने को कह रहे हैं तो हम जलाएंगे लेकिन वो भी गरीब के लिए कुछ सोचें और राहत का ऐलान करें.

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा है कि, "5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा."

Share Now

\