फर्रुखाबाद बंधक मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई आपात बैठक, कहा- बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार यानि आज दोपहर से सुभाष बाथम नाम के एक गैंगस्टर ने करीब 15 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाकर रखा हुआ है. बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में गुरुवार यानि आज दोपहर से सुभाष बाथम (Subhash Batham) नाम के एक गैंगस्टर ने करीब 15 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाकर रखा हुआ है. बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस घटना की खबर मिलने के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम), डीजीपी और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने डीएम और एसपी से भी बात की. सीएम योगी ने कहा कि बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. बच्चों को बचाना हमारी प्राथमिकता है. अधिकारियों को मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया हैं.

सुचना के अनुसार नशे में धुत शख्स ने बच्चों को बर्थडे पार्टी के नाम पर अपने घर बुलाया था. बच्चों के वहां पहुंचने के बाद उसने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया, और उनके शोर गुल करने पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग के दौरान सूबे के दो पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण घायल हो गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी के फर्रुखाबाद में एक शख्स ने 15 बच्चों सहित महिलाओं को बनाया बंधक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें कि फर्रुखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला सुभाष बाथम दो साल पहले अपनी मौसी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. उम्र कैद की सजा काट रहा सुभाष जमानत पर बाहर आया है और अपनी 10 साल की बेटी के जन्मदिन के बहाने गांव के बच्चों को अपने घर पर बुलाया था.

Share Now

\