मध्यप्रदेश: दमोह जिले की मासूम की हरियाणा में दुष्कर्म के बाद हत्या पर सीएम शिवराज ने जताया दुख
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल, 22 दिसंबर: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की मासूम बच्ची की हरियाणा के झज्जर में दुष्कर्म (Rape) के बाद नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दुख व्यक्त करते हुए दोषी को कड़ी सजा दिए जाने की पैरवी करते हुए प्रभावित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में मध्य प्रदेश के दमोह जिले का परिवार रहता है, पांच साल की मासूम का 20 दिसंबर को पांचवां जन्म दिन था. उसी दिन आरोपी विनोद ने उसे घर से अगवा किया और अपने घर ले जाकर मासूम से दुष्कर्म किया और निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी.

इस वारदात को अंजाम तब दिया गया जब बालिका घर के अंदर से चीखती रही और बच्ची के माता-पिता घर के बाहर असहाय खड़े रहे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के झज्जर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को हृदय विदारक बताते हुए इसकी निंदा की. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पीड़िता से किए गए बर्ताव के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर से चर्चा की. खट्टर ने आश्वस्त किया कि अपराधी को सख्त सजा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘किसान कल्याण’ समारोह में आए किसानों पर बरसाए फूल, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रभावित परिवार को मप्र सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है. प्रभावित परिवार को आवश्यक मदद के साथ ही न्याय भी दिलवाया जाएगा. बताया गया है कि मध्य प्रदेश का पुलिस दल भी हरियाणा जा रहा है. दल झज्जर रवाना हो गया है.