झारखंड से गरीबी समाप्त करने के लिए उसे टेक्स्टाइल हब के रूप में विकसित करना लक्ष्य: सीएम रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने मंगलवार को यहां कहा कि झारखंड से गरीबी समाप्त कर यहां के लोगों के लिए रोजागार के अवसर पैदा करना सरकार का लक्ष्य है

झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास (Photo Credit- PTI)

रांची:  मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने मंगलवार को यहां कहा कि झारखंड से गरीबी समाप्त कर यहां के लोगों के लिए रोजागार के अवसर पैदा करना सरकार का लक्ष्य है और इसी उद्देश्य से राज्य को टेक्स्टाइल हब (Textile Hub) के रूप में विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री दास ने झारखंड (Jharkhand) में अपनी इकाई लगाने की इच्छुक एक कपड़ा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान उक्त बात कही.

उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार से जोड़कर और उन्हें स्वावलंबी बनाकर गरीबी की समस्या से मुक्ति पाया जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार झारखण्ड को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित कर रही है. टेक्सटाइल के क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध होते हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड: सरकार एक लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में दिलाएगी नौकरी- मुख्यमंत्री रघुवर दास

रोजगार उपलब्ध होने से झारखंड से पलायन रुकेगा और बच्चों को यहीं पर उनके घर में ही नौकरी मिल जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की टेक्स्टाइल नीति पूरे देश में सबसे अच्छी है. यही कारण है कि काफी कम समय में ही बड़ी-बड़ी टेक्स्टाइल कंपनियां यहां अपना विनिर्माण इकाई लगाकर उत्पादन शुरू कर चुकी हैं.

Share Now

\