CM Mamata Banerjee Chhath Puja Song: सीएम ममता बनर्जी ने छठ पूजा के लिए लिखा गाना, प्रवासियों से कहा, 'बंगाल है आपका घर'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा के अवसर पर एक गाना लिखा है, जो इस बार पूजा के दिन, गुरुवार को बजाया जाएगा.

Mamata Banerjee |

CM Mamata Banerjee Chhath Puja Song: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा के अवसर पर एक गाना लिखा है, जो इस बार पूजा के दिन, गुरुवार को बजाया जाएगा. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "हम छठ पूजा के लिए दो दिन की छुट्टी देते हैं. आपसे आग्रह है कि गंगा के किनारे धैर्य के साथ पूजा करें. मैंने छठ पूजा के लिए एक गाना लिखा है, जो आज, गुरुवार को बजाया जाएगा." ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल को एक "मिनी इंडिया" के रूप में वर्णित किया, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग मिल-जुलकर रहते हैं.

उन्होंने कहा, "बंगाल एक मिनी इंडिया है. आपका घर बिहार या यूपी में हो सकता है, लेकिन क्या यहां कभी किसी ने आपके धर्म या जाति पर सवाल उठाए हैं? मैंने कभी आपके पहनावे, खान-पान या पृष्ठभूमि में हस्तक्षेप नहीं किया. हम सब भले ही दिखने में अलग हों, लेकिन इंसान एक जैसे हैं. आप हमारे भाई-बहन हैं. बंगाल को अपना घर समझिए."

ये भी पढें: CM Mamata Banerjee Performed Kali Puja: सीएम ममता बनर्जी ने अपने आवास पर आयोजित की काली पूजा, कार्यक्रम में शामिल हुईं कई मशहूर हस्तियां (Watch Video)

काली पूजा का उत्सव

इससे पहले ममता बनर्जी ने अपने आवास पर काली पूजा का आयोजन किया था. इस पूजा में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया और बड़ी संख्या में लोग इस उत्सव में शामिल हुए थे. इसे लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा की हिंदुत्व विचारधारा को पनपने नहीं देना चाहती हैं. यही वजह है कि वह लगातार हिंदू त्योहारों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दे रही हैं.

Share Now

\