भारत की होनी चाहिए 4 राजधानी, संसद के चारों सत्र भी देश के अलग-अलग जगहों पर हो: CM ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: Facebook)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को कहा कि भारत जैसे बड़े देश के लिए 4 राष्ट्रीय राजधानी होनी चाहिए. जबकि राज्य की राजधानी कोलकाता को वैकल्पिक राष्ट्रीय राजधानी बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने कहा कि संसद के चारों सत्र को देश के अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाना चाहिए. नेताजी की 125वीं जयंती पर ममता ने जुलूस की शुरुआत की

नेताजी सुभाष चंद्र की 125वीं जयंती पर कोलकाता में स्थित नेताजी भवन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योजना आयोग को खत्म करने के लिए केंद्र की आलोचना की. उनके मुताबिक, इस आयोग की परिकल्पना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी. बनर्जी ने बोस को ऐसी हस्ती बताया जिन्होंने देश के सभी समुदायों की एकता की वकालत की. Parakram Diwas: हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, मोदी सरकार ने की घोषणा

उन्होंने नेताजी की जयंती 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की. बनर्जी ने कहा, ‘‘हम केवल चुनाव से पहले नेताजी को याद नहीं करते। वह हमारे दिलों में 365 दिन रहते हैं. हम उनके परिवार के संपर्क में हैं. हम उनकी जयंती को ‘देशनायक दिवस’ के रूप में मना रहे हैं.’’

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा,  "महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा."