प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) से तबाह हुए कई जिलों का हवाई दौरा किया. पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के बाद राज्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इमरजेंसी फंड के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि ये एडवांस होगा या फिर पैकेज. उन्होंने कहा कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से कहा कि हम खाद्य सब्सिडी, सामाजिक योजनाओं और केंद्रीय योजनाओं के बारे में जहां भी हमारा पैसा है, केंद्रीय सरकार से 53,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसलिए मैंने कहा कि आप हमें कुछ पैसे देने की कोशिश करें ताकि हम इस संकट में काम कर सकें.
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने दौरे के दौरान कहा कि अभी तत्काल राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. साथ-साथ जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं उन परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रु और जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हज़ार रु की सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल की इस दुख खड़ी में हम पूरा सहयोग देंगे. बंगाल जल्द-जल्द से खड़ा हो जाए और तेज गति से आगे. लिए भारत सरकार बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और जो भी आवश्यकताएं होगी उन आवश्यकताओं को पूरा करेगी.
ANI का ट्वीट :-
We've to help people so we've started relief work. I told PM that we'll get Rs 53,000 Cr from central govt regarding food subsidy, social schemes & central schemes wherever our money is there. So I said you try to give some money to us so that we can work in this crisis: WB CM https://t.co/J7gzruZ7bh
— ANI (@ANI) May 22, 2020
गौरतलब हो कि इस चक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा में भी जमकर उत्पात मचाया. कई तटीय जिलों में बिजली और दूरसंचार ढांचा ध्वस्त हो गया. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च की मध्यरात्रि को लगाए लॉकडाउन के बाद यह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर प्रधानमंत्री का पहला दौरा है.