'जय श्रीराम' का नारा सुन एक बार फिर फूटा सीएम ममता बनर्जी का गुस्सा, चिल्लाते हुए दिया ये जवाब, देखें वीडियो

गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले में ममता बनर्जी अपने काफिले के साथ बैरकपुर जा रही थीं. इतने में उनके सामने कुछ ऐसे लोगों का काफिला आ गया जो जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इस नारे को सुनकर ममता बनर्जी का गुस्सा जैसे सातवें आसमान पर जा पहुंचा.

ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 'जय श्रीराम' (Jai Shri Ram)  का नारा सुनकर एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) का गुस्सा फूट पड़ा और इस विवाद से जुड़े नए वीडियो (Video) को लेकर ममता बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले (North 24 Pargana) में ममता बनर्जी अपने काफिले के साथ बैरकपुर जा रही थीं. इतने में उनके सामने कुछ ऐसे लोगों का काफिला आ गया जो जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इस नारे को सुनकर ममता बनर्जी का गुस्सा जैसे सातवें आसमान पर जा पहुंचा.

इसके बाद ममता (Mamata) तुरंत अपनी कार से नीचे उतरीं और नारा लगाने वाले लोगों पर चिल्लाते हुए उन्हें डांटने, फटकारने लगीं. इस मामले का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो नारा लगाने वाले लोगों को बदमाश और बीजेपी (BJP) का गुंडा बता रही हैं. ममता इन लोगों को क्रिमिनल (Criminal) बोलती सुनाई पड़ रही हैं. उनका कहना है कि इनमें से कोई भी बंगाल का लोकल आदमी नहीं है.

कार से उतरकर नारा लगाने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए ममता बनर्जी-

यह भी पढ़ें: 'जय श्री राम' के नारे पर भड़कीं ममता बनर्जी, गाड़ी से उतरकर BJP कार्यकर्ताओं को दी धमकी, देखें वीडियो

बता दें कि इस मामले में जय श्री राम का नारा लगाने वाले 10 लोगों के खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी पश्चिमी मिदनापुर जिले के चंद्रकोना में चुनाव प्रचार के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने वाले लोगों पर ममता बनर्जी भड़क गई थीं. उस दौरान भी उन्होंने नारा लगाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि चुनाव के बाद भी यहीं रहना है ना.

Share Now

\