कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चार चरण के मतदान खत्म होने के बाद तीन और चरण के लिए वोट डालें जाएंगे. बचे हुए तीन चरण के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जी जान से चुनाव प्रचार कर रही है. शनिवार को वे पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण में पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली में शामिल होने के लिए जा रहीं थी. इस दौरान सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा'जय श्री राम' का नारा लगाते देख उन्होंने अपना काफिला रोकर कार से उतर गई. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पहले भला बुरा कहा. इसके बाद उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव बाद भी यहीं पर रहना है ना.
सीएम ममता बनर्जी द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाने को लेकर बीजेपी के कार्यकताओं को धमकाने को लेकर बीजेपी की बंगाल यूनिट ने भी इस विडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उनकी तरफ से लिखा गया है कि 'दीदी' जय श्री राम के नारों से इतना नाराज क्यों हैं? यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की निंदा
देखें वीडियो
Why is DIDI so upset with chants of JAI SHRI RAM & why does she call it "GALAGALI"? pic.twitter.com/dTrBqrS6Oo
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) May 4, 2019
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें है. इन सीटों के लिए पश्चिम बंगाल में चार चरण के मतदान के बाद पांचवें चरण 6 मई , छठें चरण 12 मई और अंतिम चरण 19 मई को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों के गिनती 23 मई को की जायेगी.