झारखंड: सीएम बनते ही एक्शन में आए हेमंत सोरेन, सूबे में लिया पहला बड़ा फैसला
हेमंत सोरेन (Photo Credits: IANS)

झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रविवार यानि आज दोपहर दो बजे झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया. शपथ समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) में संपन्न हुआ. इस दौरान सोरेन के साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam), रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhogta) ने मंत्री पद के रूप में शपथ लिया.

सूबे में मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक ली. पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने दो साल पहले पत्थलगड़ी (Pathalgadi) को लेकर हुए आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मामलों को वापिस लेने का फैसला लिया. इसके अलावा उन्होंने राज्य के पारा शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं समेत सभी अनुबंधकर्मियों के बकाए का जल्द से जल्द भुगतान किए जाने का भी फैसला लिया.

यह भी पढ़ें- झारखंड: हेमंत सोरेन बनें राज्य के 11वें मुख्यमंत्री, सीएम के साथ 3 मंत्रियों ने भी ली शपथ

बता दें कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हेमंत सोरेन जी को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई. मैं झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.'

इन नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में लिया हिस्सा:

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और डीएमके नेता एम के स्टालिन भी शामिल हुए. वहीं सोरेन की तरफ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती को भी न्योता भेजा गया था. लेकिन ये नेता शामिल नहीं हुए.

यह भी पढ़ें- JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा- एनआरसी लागू करने योग्य नहीं है

बता दें झारखंड की 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीट हासिल की थी. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट मिली है, जबकि 3 सीट हासिल करने वाली बाबूलाल मरांडी की झाविमो भी गठबंधन सरकार को समर्थन दे रही है. बीजेपी को चुनाव में 25 सीटें मिली जबकि आजसू को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा.