PMC Bank Crisis: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की पीएमसी बैंक होल्डरों से मुलाकात
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक होल्डरों से मुलाकात की है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सीएम फडणवीस ने ठाणे में शुक्रवार देर शाम पीएमसी बैंकहोल्डरों से मुलाकात की. ये लोग ठाणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
ठाणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां पूरा दम दिखा रही हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने की कवायद में जुटे हैं. नेता अपनी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभायें कर रहे हैं, इसी क्रम में सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) भी लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक होल्डरों से मुलाकात की है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सीएम फडणवीस ने ठाणे में शुक्रवार देर शाम पीएमसी बैंकहोल्डरों से मुलाकात की. ये लोग ठाणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
ठाणे में एक रैली के बाद सीएम ने प्रदर्शन कर रहे पीएमसी खाता धारकों से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से वह खुलकर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन चुनाव होते ही इसपर कार्रवाई करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, इस वीडियो में सीएम फडणवीस पीएमसी खाता धारकों से बात करते हुए दिख रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के कामकाज में अनियमितताएं और रीयल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिये गये कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं देने को लेकर बैंकस पर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. पीएमसी बैंक में हुए घोटाले की वजह से खाताधारकों को बहुत परेशानी हो रही है.