राहुल गांधी के इस्तीफे पर सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की कमान युवा नेता के हाथ में हो
सीएम अमरिंदर सिंह व राहुल गांधी (Photo Credits IANS and PTI)

चंडीगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उनका इस्तीफा अभी भी मंजूर नहीं हुआ है. पार्टी असमंजस की स्थिति में है कि कांग्रेस की कमान किसके हाथ में सौंपी जाए जो पार्टी को बुरे हाल से निकाल सके. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इसी इस्तीफे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का एक बयान आया है. उन्होंने उनके फैसले को एक दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि पार्टी को इस समय एक एक युवा नेता की जरूरत है. इसलिए कांग्रेस की कमान एक ऐसे युवा के हाथ में सौंपी जाये जो पार्टी में जान फूंक सके.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि 'राहुल गांधी का पद छोड़ने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, अब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक गतिशील युवा नेता की उम्मीद है. जो अपनी देशव्यापी पहचान और जमीन से जुड़ाव के जरिए लोगों को उत्साहित कर सके.''सीडब्ल्यूसी से आग्रह है कि युवा भारत की युवा आबादी के लिए युवा नेता की जरूरत पर ध्यान दें. यह भी पढ़े: राहुल गांधी के इस्तीफे पर प्रियंका गांधी ने की तारीफ, कहा- बहुत कम लोगों में ऐसा साहस…फैसले का दिल से सम्मान

सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह समय पार्टी के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा है लेकिन हम इकट्ठे होकर इस स्थिति से निकल आएंगे और राहुल के नेतृत्व और सोच के साथ ज्यादा शक्तिशाली होंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के लोग चाहते है कि वे अध्यक्ष पद पर बने रहे. लेकिन राहुल गांधी अपने जिद पर ही अड़े हुए है कि वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पार्टी किसी दूसरे को अध्यक्ष की कमान सौपें.