नागरिकता संशोधन बिल 2019: गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे विधेयक, बहुमत साबित करने को लेकर बीजेपी आश्वस्त

लोकसभा में भारी हंगामे के बाद नागरिकता संशोधन बिल 2019 सोमवार देर रात पास हो गया. वही विपक्ष इस बिल का विरोध कर रही है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सरकार को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच अब खबर है कि आज नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 दोपहर 2 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. बताना चाहते है कि लोकसभा में बहुमत होने के कारण इसके पक्ष में 311 वोट और विपक्ष में 80 वोट पड़े.

अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में भारी हंगामे के बाद नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) सोमवार देर रात पास हो गया. वही विपक्ष इस बिल का विरोध कर रही है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच अब खबर है कि आज नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) दोपहर 2 बजे राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश किया जाएगा. बताना चाहते है कि लोकसभा में बहुमत होने के कारण इसके पक्ष में 311 वोट और विपक्ष में 80 वोट पड़े. जिसके चलते सरकार ने ये बिल आसानी से पास करा लिया. लेकिन संसद के ऊपरी सदन में केंद्र सरकार को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि सरकार राज्यसभा में अल्पमत में है. हालांकि बीजेपी इस बिल को पास कराने को लेकर आश्वस्त है.

नागरिकता संशोधन बिल 2019 को देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) राज्यसभा में पेश करेंगे.  इस विधेयक में तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई समुदाय को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल 2019: अमित शाह बुधवार को राज्यसभा में पेश करेंगे विधेयक, बीजेपी को पास होने का भरोसा

गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे विधेयक

गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर बहुत हंगामा हुआ. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अगर देश का विभाजन नहीं करती तो मुझे यह बिल लेकर नहीं आना पड़ता. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं देश में भ्रम की स्थिति न बने. यह विधेयक किसी भी तरीके से गैर संवैधानिक नहीं है.

Share Now

\