नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर गृह मंत्री अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- विपक्ष देश की जनता को कर रहा है गुमराह

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि संपूर्ण विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है. मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है. बिल में में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

अमित शाह (Photo Credits-ANI)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि संपूर्ण विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है. मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है. बिल में में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस (Congress) पार्टी से कहना चाहता हूं कि वे नेहरू-लियाकत समझौते (Nehru-Liaquat Pact) में शामिल थी.

अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक इसे लागू नहीं किया गया, क्योंकि आप वोट बैंक (Vote Bank) बनाना चाहते थे. हमारी सरकार ने उस समझौते को लागू किया है, इससे लाखों-करोड़ों लोगों को फायदा होगा. यह भी पढ़ें- नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में नहीं थम रहा बवाल, सीलमपुर-जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर पिछले कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाद मंगलवार को सीलमपुर-जाफराबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. वहीं, पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है.

Share Now

\