चिराग पासवान बने LJP के नए अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा- उम्मीद है उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और चिराग पासवान (Photo Credits: IANS)

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की बागडोर अपने बेटे व बिहार (Bihar) के जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सौंप दी. मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में हुई एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) में चिराग पासवान को पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. एलजेपी अध्यक्ष के रूप में चिराग पासवान को पदभार सौंपे जाने के बाद रामविलास पासवान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चिराग के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी. पार्टी को और मजबूत मिलेगी.

वहीं, चिराग पासवान ने कहा कि इस नए जिम्मेदारी के साथ मैं पार्टी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एलजेपी का विभिन्न राज्यों में विस्तार करेंगे और जनाधार बढाएंगे. अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए के साथ हमारा तालमेल बेहतर है और अगले चुनाव में हम निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा से गायब तेजस्वी: चिराग पासवान ने कसा तंज, कहा- पद से दे दो इस्तीफा.

गौरतलब है कि चिराग पासवान बिहार की जमुई लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं. चिराग पासवान के अध्यक्ष बन जाने के बाद रामविलास पासवान एलजेपी में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे. बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना 73 वर्षीय रामविलास पासवान ने साल 2000 में की थी.