पंजाब, हरियाणा और हिमाचल देश के मुख्यमंत्रियों ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक
दिवंगत सुषमा स्वराज (Photo Credits : File Photo)

चंडीगढ़ : पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक व्यक्त किया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा कि स्वराज की असमय मृत्यु की खबर सुनकर स्तब्ध हूं.

उन्होंने ट्वीट किया, "मैं उन्हें हमेशा एक ऊर्जावान और संवेदनशील नेता के रूप में याद रखूंगा जिनमें आम आदमी के प्रति संवेदनाएं थीं. उनकी याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे." हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, "श्रीमती सुषमा जी के अंतिम ट्वीट ने मुझे भावुक कर दिया. देश के प्रति उनका प्यार हमेशा दिखाई दिया. हम सबको उनकी बहुत याद आएगी."

यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले के विरोध में जेडीयू ने लोकसभा से किया वाकआउट

सुषमा ने अपने अंतिम ट्वीट में जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया था. स्वराज ने ट्वीट किया था, "बहुत धन्यवाद. मैं अपनी जिंदगी में इसी दिन को देखने का इंतजार कर रही थी." उनका निधन मंगलवार रात नई दिल्ली में हृदयाघात से हो गया था.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि यह भारतीय राजनीति के भव्य दौर का अंत है. उन्होंने कहा, "सुषमा स्वराज एक महान नेता, दक्ष राजनीतिज्ञ और एक दयालु इंसान थीं, जिन्हें सभी से प्यार और सम्मान मिला. समाज और देश के प्रति उनके योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा."