गोरखपुर/उत्तर प्रदेश, 25 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. साथ ही सीम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में पुरे विधि-विशन के साथ 'कन्या पूजन' में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री जो गोरखपुर में गोरक्ष पीठ के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि, 'भारतीय संस्कृति में, एक 'मां' की भूमिका पूजनीय है और 'कन्या पूजन' शक्ति का प्रतीक है.'
उन्होंने दशहरा के अवसर पर राज्य के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं और लोगों से कोरोनो वायरस (Coronavirus) से सुरक्षा के लिए जारी दिशानिदेशरें का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा सभी लोग वायरस के प्रसार के खिलाफ सतर्क रहें. बाद में, योगी मंदिर प्रमुख के रूप में दशहरा जुलूस का नेतृत्व करेंगे
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath performs Pooja at Gorakhnath temple
Visuals of UP CM offering his prayers on #Dussehra pic.twitter.com/cezEbtIoOB
— ANI UP (@ANINewsUP) October 25, 2020
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 'कन्या पूजन' किया। #DurgaPuja2020 pic.twitter.com/ahuO8Mg7e2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2020
सीएम योगी ने कहा कि, "मैं सबसे पहले पूरे प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं, शारदीय नवरात्रि के नवमी के अवसर पर अभी यहां नौ कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. इस पूजन के तत्काल बाद विजयादशमी की शुभ तिथि प्रारंभ हो रही है."