झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राज्य में एक ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने की रखी मांग
हेमंत सोरेन और नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शनिवार को पहली बार राजधानी दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. मुलाकात के पश्चात् हेमंत सोरेन ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, 'आने वाले दिनों में मैं एक बार फिर उनसे मुलाकात करूंगा और राज्य की समस्याओं को उनके सामने रखूंगा. मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान राज्य से संबंधित अन्य विशेष मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

इस मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से यह भी बताया कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है, और राज्य में एक ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने का प्रधानमंत्री से उन्होंने आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री से आगे होने वाली मुलाकात में हम बताएंगे कि आर्थिक संसाधनों में राज्य की क्या हिस्सेदारी है. आर्थिक संसाधनों में हमारी क्या हिस्सेदारी है, हम तथ्यों के साथ आएंगे और केंद्र सरकार के साथ बैठेंगे.'

यह भी पढ़ें- झारखंड: हेमंत सोरेन ने 3 हजार लोगों पर लगाए गए राजद्रोह को किया निरस्त, बोले- कानून जनता की आवाज को बुलंद करने का करेगी कार्य

पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में कथित गड़बड़ियों पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की एजेंसी इस मसले पर जांच कर रही. बता दें कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन झारखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 81 में से 47 सीटें जीतकर सत्ता में आई है. चुनाव में बीजेपी को महज 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.