पहली बार सीसीटीवी फुटेज देने वाला बना दिल्ली का स्कूल : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Image: PTI/File)

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली का एक स्कूल माता-पिता को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने वाला दुनिया का पहला स्कूल बन गया है. माता-पिता मोबाइल एप के जरिये अपने बच्चे को कक्षा में पढ़ते हुए देख सकते हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस साल नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों के क्लासरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे.

केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ यहां के लाजपत नगर स्थित शहीद हेमू कलानी सर्वोदय विद्यालय की कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों को चालू कर योजना का उद्घाटन किया. यह दिल्ली का पहला ऐसा स्कूल है, सुरक्षा बढ़ाने की दृष्टि से जहां न सिर्फ परिसर में, बल्कि सभी क्लासरूमों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल ने रेप पीड़िता बच्ची के परिवार को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की

केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि नवंबर तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों के क्लासरूमों में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे. उन्होंने कहा, "दिल्ली के क्लासरूमों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की यह परियोजना शिक्षा के क्षेत्र में समूचे विश्व के लिए माइलस्टोन साबित होगा."