छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित जोगी (Amit Jogi) को पुलिस ने बिलासपुर (Bilaspur) के मरवाही सदन से गिरफ्तार किया है. अमित जोगी की गिरफ्तारी के दौरान वहां मौजदू उनके समर्थकों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिलासपुर एसपी (ग्रामीण) संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि अमित जोगी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अमित जोगी पर उनके जन्मस्थान के बारे में चुनावी हलफनामे (Election Affidavit) में गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. दरअसल, साल 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान मरवाही सीट से बीजेपी की उम्मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने 3 फरवरी को मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज कराया था.
समीरा पैकरा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि अमित जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था. शिकायत के मुताबिक, अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है. जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टेक्सास, अमेरिका में हुआ है. यह भी पढ़ें- दिक्कत में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजित जोगी, जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर FIR दर्ज.
Sanjay Kumar Dhruv, Bilaspur, SP(Rural): He (Amit Jogi) will be produced before a court and as per the orders of the court, action will be taken. He has been accused of giving wrong information in his election affidavit about his birthplace. #Chhattisgarh https://t.co/KsIeqLTnC0 pic.twitter.com/5rAdHfke9Y
— ANI (@ANI) September 3, 2019
बता दें कि इससे पहले 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन ने जाति प्रमाण पत्र मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिला प्रशासन ने पुलिस को जोगी के खिलाफ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (सामाजिक स्थिति के प्रमाणीकरण का विनियमन) अधिनियम 2013 की धारा 10 (1) के तहत मामला दर्ज करने को कहा था. इसके बाद जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.