छत्तीसगढ़ में कौन होगा मुख्यमंत्री? राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को फोन कर पूछ रहे हैं उनकी पसंद
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly election) में बीजेपी (BJP) को पटखनी देते हुए कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें पाकर कांग्रेस अब राज्य में अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. एक तरफ राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर पेंच अभी तक फंसा हुआ है तो वहीं छत्तीसगढ़ में सीएम के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फोन पर अपने कार्यकर्ताओं से पूछ रहें हैं, कि राज्य में सीएम के लिए उनकी पसंद कौन है?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सबसे बड़ी जीत मिली है. यहां पार्टी ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है. राज्य की 90 सीटों में से पार्टी को जनता ने 68 सीटें दी हैं, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमटकर रह गई. हार मानते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 15 सालों बाद अब राज्य में कांग्रेस सत्ता में आएगी. अब कांग्रेस इस सवाल पर रुकी है कि आखिर सीएम की कुर्सी पर किसे बिठाया जाए. राहुल गांधी सीएम चुनने के लिए नया प्रयोग कर रहे हैं. दरअसल, खबर है कि राहुल गांधी खुद कार्यकर्ताओं से पूछ रहे हैं कि राज्य में सीएम किसको बनाया जाए.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास राहुल गांधी की ओर से रिकॉर्डेड कॉल्स आ रही हैं, जिसमें राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देने के बाद उनसे सीएम की पसंद पूछ रहे हैं.बता दें कि राज्य में कांग्रेस के दो बड़े नेता हैं, जिनके नामों में से एक के नाम पर मुहर लग सकती है. यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल काफी मजबूत चेहरा हैं और सीधी सी बात है कि सीएम का उम्मीदवार उन्हें माना जा रहा है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी सीएम की दौड़ में शामिल हैं.